Posts

Showing posts from January, 2019

किन किन चीज़ों से ग़ुस्ल फ़र्ज़ हो जाता है | Kin - kin chijo se gusail farz ho jaata hai in hindi

Image
किन किन चीज़ों से ग़ुस्ल फ़र्ज़ हो जाता है   Third party image reference जिन चीज़ों से ग़ुस्ल फ़र्ज़ हो जाता है वह पांच हैं -  ( 1 ) मनी का अपनी जगह से शह्वत के साथ जुदा होकर निकलना  ( 2 ) एहतेलाम यानी सोते में मनी निकल जाना  ( 3 ) ज़कर के सर का औरत के आगे या पीछे या मर्द के पीछे दाख़िल होना दोनों पर ग़ुस्ल फ़र्ज़ कर देता है  ( 4 ) हेज़ का खत्म होना  ( 5 ) निफ़ास से फ़ारिग़ होना । ( आलमगीरी जि . 1 स . 15 मिसी )  मसला : -   जुमा , ईद , बक़र ईद , अ़रफ़ा के दिन और एहराम बांधते वक्त ग़ुस्ल कर लेना सुन्नत है । ( आलमगीरी जि .1 स . 15 ) मसलाः -   मैदाने अ़रफ़ात और मुज़दलफ़ा में ठहरने और हरमे कअ़बा और रौज़ए मुनव्वरा की हाजिरी , तवाफे कअबा , मिना में दाखिल होने , जमरों को कंकरियां मारने के लिए ग़ुस्ल कर लेना मुस्तहब है । इसी तरह शबे क़द्र , शबे बराअत , अरफ़ा की रात में , मुर्दा नहलाने के बाद , जुनून और गशी से होश में आने के बाद , नया कपड़ा पहनने के लिए , सफ़र से आने के बाद , इस्तिहाजा बन्द होने के बाद गुनाह से तौबा करने के लिए , नमाजे इस्तिस्का के लिए , ग्रहन के वक्त नमाज़ के लिए ,

ग़ुस्ल के मसाइल | Gusl ke masail in hindi

Image
 ग़ुस्ल के मसाइल           Third party reference ग़ुस्ल में तीन चीजें फ़र्ज़ है । अगर उन में से किसी एक को छोड़ दिया या उनमें से किसी में कोई कमी कर दी तो ग़ुस्ल नहीं होगा ।  ( आम्मए कुतुबे फिकह )  1 . कुल्ली -  कि मुंह के पुर्ज़े पुर्ज़े में पानी पहुंच जाये , फ़र्ज़ है । यानी होंट से हलक की जड़ तक पूरे तालु , दांतों की जड़ , ज़बान के नीचे , ज़बान की क़रवटों ग़रज़ मुंह के अन्दर पुर्ज़े पुर्ज़े के ज़र्रे ज़र्रे में पानी पहुंच कर बह जाये । अक्सर लोग यह जानते हैं कि थोड़ा सा पानी मुंह में डाल कर उगल देने को  कुल्ली कहते हैं । याद रखो कि ग़ुस्ल में इस तरह कुल्ली कर लेने से ग़स्ल नहीं होगा । बल्कि ग़ुस्ल में फ़र्ज़ है कि भर भर मुंह पानी लेकर ख़ूब ज़्यादा मुंह को हरकत दे ताकि मुंह के अन्दर हर हर हिस्से में पानी पहुंच कर बह जाये । अगर रोज़ादार न हो तो ग़ुस्ल की कुल्ली में ग़रग़रा भी कर ले । हां रोज़े की हालत में ग़रग़रा न करे कि हलक़ के अन्दर पानी चले जाने का ख़तरा है । 2 . नाक में पानी चढ़ाना -  ग़ुस्ल में इस तरह नाक में पानी चढ़ाना फ़र्ज़ हैं कि सांस ऊपर को खीचकर नाक के नथुनों में जहां तक नर्म हिस्सा है उसके अन्दर

वुज़ू तोड़ेन वाली चीजें | Waju Todne Wali Chejay in hindi

Image
वुज़ू तोड़ेन वाली चीजें   Third party image reference ( 1 ) पेशाब या पाख़ाना करना  ( 2 ) पेशाब पाख़ाना के रास्तों से किसी भी चीज़ या पाख़ाना के रास्ता से हवा का निकलना  ( 3 ) बदन के किसी हिस्सा या किसी मकाम से खून या पीप निकल कर ऐसी जगह बहना कि जिस का वुजू या गुस्ल में धोना फर्ज है  ( 4 ) खाना या पानी या खून या पित्त की मुंह भर कै हो जाना  ( 5 ) इस तरह सो जाना कि बदन के जोड ढीले पड़ जायें  ( 6 ) बेहोश हो जाना  ( 7 ) ग़शी तारी हो जाना  ( 8 ) किसी चीज़ का इस हद तक नशा चढ़ जाना कि चलने में कदम लड़खड़ायें  ( 9 ) दुखती हुई आख से पानी या कीचड़ निकलना  ( 10 ) रुकूअ सज्दा वाली नमाज़ में क़हक़हा लगा कर हंसना । ( आलमगीरी जि . 1 स . 11 वगैरह )   मसला : -  वुज़ू के बाद किसी का सत्र देख लिया या अपना सत्र खुल गया । या ख़ुद बिल्कुल नंगे होकर वुज़ू किया या नहाने के वक्त नंगे ही नंगे वुज़ू किया तो वुज़ू नहीं टूटा । यह जो जाहिलों में मशहूर है कि अपना सत्र खुल जाने या दूसरे का सत्र देख लेने से वुज़ू टूट जाता है । यह बिल्कुल ग़लत है । हां अलबत्ता यह वुज़ू के आदाब में से है कि नाफ़ से ज़ानू के न