नमाज में औरतों के चन्द रखास मसाइल | Namaz me aurato ke chennd khas mssail in hindi

नमाज में औरतों के चन्द रखास मसाइल 

  Third party image reference

औरतों को चाहिए कि तकबीरे तहरीमा के वक़्त मर्दों की तरह कानों तक न उठायें बल्कि सिर्फ़ मूंढे तक ही हाथ उठा कर बाईं हथेली सीना पर रख कर उसकी पीठ पर दाहिनी हथेली रखें । रुकूअ में ज्यादा न झुकें । बल्कि थोड़ा झूकें । यानी सिर्फ इस कदर कि हाथ घुटनों तक पहुंच जाये । इसी तरह औरतें रुकूअ में पीठ ' सीधी न करें । और घुटनों पर जोर न दें । बल्कि सिर्फ घटनों पर हाथ रख दें और हाथों की उंगलियां मिली हुई रखें । और पाँव को झुका हुआ रखें । मर्दों की तरह खूब सीधा न करदें । औरतों को बिल्कुल सिमट कर सज्दा करना चाहिए | यानी बाजू को करवटों से मिला दें । और क़अ़दा में अत्तहिय्यात पढ़ते वक़्त औरतें बायें कदम पर न बैठे । बल्कि दोनों पाँव दाहिनी जानिब निकाल दें । और बाईं सुरीन पर बैठे । मर्दों की तरह न बैठे । औरतें भी खड़ी होकर नमाज पढ़ें । बहुत सी जाहिल औरतें फ़र्ज़ व वाजिब और सुन्नत व नफ्ल सारी नमाजें बैठ कर पढ़ती हैं । यह बिल्कुल गलत तरीका है । नफ्ल के सिवा कोई भी नमाज़ बिला उज़्र बैठ कर पढ़नी जाइज नहीं । यह जाहिल औरतें फ़र्ज़ वाजिब जितनी नमाजें बगैर उज़्र के बैठ कर पढ़ चुकी हैं , उन सब नमाजों की क़ज़ा करें और तौबा करें । 

मसला : - औरत मर्दों की इमामत करे , यह नाजाइज है । हरगिज़ औरत मर्दों की इमाम नहीं बन सकती । और सिर्फ औरतों की जमाअत जिस में औरत ही इमाम हो और औरतें ही मुकतदी हों , यह मकरूह तहरीमी और नाजाइज़ है ।

 मसला : - औरतों पर जुमा और ईदैन की नमाज वाजिब नहीं | पंज वक़्ता नमाज़ों के लिए भी औरतों को मस्जिद में जाना मना है । 

Comments

Popular posts from this blog

नमाज़ पढ़ने का तरीका | Namaz padhne ka tarika in hindi

वित्र की नमाज़ | witr ki namaz in hindi

हैज़ व निफास के अहकाम | Haiz wa nifas ke ahkam in hindi part 2